×

एक दूसरे के हुए रीवाबा और रवींद्र जडेजा

अपनी नई टीम गुजरात लायंस के तरफ से खेलने वाले जडेजा अपने कुछ मैच शादी के चलते नहीं खेल पाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 17, 2016 5:48 PM IST

रवींद्र जडेजा और रीवाबा © PTI
रवींद्र जडेजा और रीवाबा © PTI

टीम इंडिया के ऑलराउंडर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा राजकोट की रीवाबा सोलंकी के साथ आज शादी के बंधन में बंध गए। आज शादी से पहले जडेजा ने अपनी तलवारबाजी के गुण भी दिखाए। शादी से पहले संगीत समारोह में जडेजा ने रीवाबा के साथ जमकर डांस भी किया। लेकिन उनके तलवारबाजी की चर्चा सब जगह हो रही है। वे जिस ढंग से तलवारबाजी कर रहे थे बिल्कुल प्रोफेशनल लग रहे थे। शादी की रश्में गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल में संपन्न हुई। गुजरात के राजकोट की रहने वाली रीवा से 5 फरवरी को सगाई की थी जिसके बाद से आज 17 अप्रैल आज उनकी शादी हुई। ये भी पढ़ें: आईपीएल- 9: किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स(लाइव ब्लॉग हिंदी में)

आईपीएल 9 वें सीजन में अपनी नई टीम गुजरात लायंस के तरफ से खेलने वाले जडेजा अपने कुछ मैच शादी के चलते नहीं खेल पाएंगे। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना हैं। आपको बता दें कि गुजरात की टीम ने आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पूरे मैच जीते हैं। शादी के अगले दिन जडेजा पत्नी को लेकर अपने गांव हाडाटोडा जाएंगे जहां गांव वाले उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि गुजरात के राजकोट में सीजंस होटल के बाहर बरात निकलते वक्त फायरिंग भी हुई। इस पर विवाद खड़ा हो गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि बराती फायरिंग कर रहे हैं। शादी में उनसे केवल कुछ ही दूरी पर फायरिंग हुई। फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने इसे गैर क़ानूनी बताया है और फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है।