×

...तो हो चुका है तय- अलग हो चुके हैं रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के रास्ते

लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जड़ेजा एक दूजे के पर्याय रहे लेकिन अब उनका अलग होना तय हो गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 16, 2022 12:00 PM IST

नई दिल्ली: तो, रविंद्र जड़ेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के रास्ते अलग हो चुके हैं। कई साल तक इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे जडेजा अब नई राह चुनने का मन बना चुके हैं। खबरों की मानें तो जडेजा अन्य फ्रैंचाइजी के संपर्क में हैं और ट्रेड विंडो के दौरान अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं। इस तरह की चर्चाएं हालांकि काफी समय से चल रही हैं लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पर उम्मीद है कि जल्द ही इस पर मुहर भी लग जाएगी।

अगर अगले कुछ महीनों में कोई चमत्कार नहीं होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रविंद्र जडेजा का सफर समाप्त हो चुका है। मई 2022 में आईपीएल समाप्त होने के बाद से ही ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। और जडेजा सीएसके प्रबंधन के साथ अपने सभी संबंध खत्म करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि जडेजा भारतीय टीम के साथ जुड़ने से पहले एनसीए में रीहैब में रहे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की किसी ऐक्टिविटी में शामिल नहीं रहे।

TRENDING NOW

कप्तानी दिए जाने के बाद रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन भी पहले जैसा नहीं रहा। यहां तक कि दबाव में उन्होंने कई गलतियां भी कीं। इसका नतीजा यह हुआ कि उनकी कप्तानी में टीम ने 8 में से छह मैच गंवाए। इसके बाद टीम प्रबंधन ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंप दी। धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।