×

न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल में नई जर्सी पहनकर उतरेगी भारतीय टीम; रवींद्र जडेजा ने शेयर की फोटो

आईसीसी का पहला टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 29, 2021 12:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की।

टेस्ट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई जर्सी पहने हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindra jadeja (@ravindra.jadeja)

टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में 18 से 22 जून के बीच साउथपम्टन के द एजेस बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेलना है।

बीसीसीआई के बायो बबल नियमों के तहत भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी मुंबई में क्वारेंटीन कर रहे हैं। जिसके बाद स्क्वाड 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी, जहां टीम को 10 और दिनों के लिए क्वारेंटीन करना होगा। हालांकि टीम को इंग्लैंड में क्वारेंटीन के दौरान ट्रेनिंग करने की इजाजत मिली है।

आईसीसी (ICC) ने शुक्रवार अगले महीने साउथेम्प्टन में हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की विशेषता वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से जुड़े नियमों की घोषणा की। जिसके मुताबिक मैच ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

TRENDING NOW

18 से 22 जून के बीच खेले जाने वाले फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे के रूप में अलग रखा गया। ये दोनों फैसले जून 2018 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने से पहले किए गए थे।