This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: साई के साथ जडेजा ने निभाई शानदार साझेदार, बाउंड्री लाइन पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लीड्स टेस्ट में कमाल की फील्डिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर हैरतअंगेज कैच पकड़ा.
Written by Saurav Kumar
Published: Jun 22, 2025, 07:20 PM (IST)
Edited: Jun 22, 2025, 07:20 PM (IST)

Ravindra Jadeja Viral Catch Video: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर जारी है. इस मुकाबले में भारत के पहली पारी में 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने मजबूत जवाब दिया है. हालांकि मैच के तीसरे दिन भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हमेशा की तरह फील्डिंग में कमाल का जादू फैंस को दिखाया.
उन्होंने बाउंड्री लाइन पर साई सुदर्शन के साथ मिलकर साझेदारी निभाई और हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जडेजा के कैच को देख इंग्लिश खेमा समेत स्टेडियम में मौजूदा हर कोई हैरान रह गया है.
रविंद्र जडेजा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
रविंद्र जडेजा ने यह कमाल इंग्लैंड की पारी के 80वें ओवर में किया. भारत के लिए यह ओवर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बड़ा प्रहार किया था और गेंद को छक्के के लिए भेजा था. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरी गेंद शॉट डाली. इस गेंद को भी स्मिथ छक्के के लिए भेजना चाहते थे. हालांकि वह गेंद को बहुत अच्छी तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद बाउंड्री लाइन के नजदीक रविंद्र जडेजा के पास गई.
रविंद्र जडेजा ने पहले कैच को अपने पास पकड़ा हालांकि उन्होंने जब देखा कि वह अपना संतुलन खो रहे हैं और उनका पैर बाउंड्री लाइन के बाहर जाने वाला है तभी उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए गेंद को अपने नजदीक खड़े साई सुदर्शन के पास फेंक दिया. गेंद को अपने पास आता देख साई ने उसे आसानी से पकड़ लिया और दोनों ने मिलकर जेमी स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई. जडेजा के इस कमाल ने हर किसी को हैरान कर दिया. जेमी स्मिथ को भी यह भरोसा नहीं हो रहा था कि जडेजा ने यह हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया है.
Sai 🤝 Jadeja
Prasidh Kirshna ಅವರಿಂದ ಅದ್ಭುತ ಬೌಲಿಂಗ್ ಪ್ರದರ್ಶನ! 🔥
📲 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #ENGvIND | 1st Test | Day 3 | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ JioHotstar ನಲ್ಲಿ pic.twitter.com/a8uA2wKMqj— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) June 22, 2025TRENDING NOW
जेमी स्मिथ की पारी की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. आउट होने से पहले तक जेमी ने 52 गेंद पर 40 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान जेमी स्मिथ ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की स्थिति भी मजबूत नजर आ रही हैं. इंग्लिश टीम ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 394 रन बना लिए हैं. फिलहाल इंग्लैंड भारत से 77 रन पीछे हैं.