×

भारत के स्टार खिलाड़ी का इस साल सबसे ज्यादा डोप टेस्ट, मई तक 55 क्रिकेटर्स का लिया गया सैंपल

पांच महीनों में कुल मिलाकर 55 क्रिकेटरों (पुरुष और महिला, 58 नमूने) का डोप परीक्षण किया गया, इसमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 9, 2023 10:22 PM IST

नई दिल्ली. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से मई तक भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने तीन बार डोप परीक्षण के लिए नमूना दिया और इस तरह से वह इस अवधि में सर्वाधिक बार परीक्षण करवाने वाले क्रिकेटर बन गए. नाडा की वेबसाइट पर जारी की गई नवीनतम सूची के अनुसार वर्ष के पहले पांच महीनों में कुल मिलाकर 55 क्रिकेटरों (पुरुष और महिला, 58 नमूने) का डोप परीक्षण किया गया. इनमें से अधिकतर नमूने प्रतियोगिता से इतर लिए गए.

इसका मतलब हुआ कि इस साल क्रिकेटरों से एकत्र किए गए नमूनों की संख्या पिछले दो वर्षों की तुलना में कहीं अधिक होने की संभावना है. आंकड़ों के अनुसार नाडा ने 2021 में क्रिकेटरों के 54 और 2022 में 60 नमूने लिए थे. वर्ष 2023 के पहले पांच महीनों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का परीक्षण नहीं किया गया.

साल 2021-22 में रोहित का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से भारत की अगुवाई कर रहे हार्दिक पंड्या का अप्रैल में यूरिन का सैंपल लिया गया था. वर्ष 2021 और 2022 में रोहित का सर्वाधिक बार परीक्षण किया गया था, नाडा के इन दोनों वर्षों के आंकड़ों के अनुसार रोहित का तीन तीन बार परीक्षण किया गया था. कोहली का 2021 और 2022 में भी परीक्षण नहीं किया गया था, वर्ष 2022 में लगभग 20 नमूने महिला क्रिकेटरों के लिए गए थे.

महिला खिलाड़ियों का भी हुआ डोप टेस्ट

लेकिन इस साल पहले पांच महीनों में केवल दो महिला क्रिकेटरों भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना का एक एक बार प्रतियोगिता से इतर परीक्षण किया गया. इन दोनों से यूरिन के सैंपल 12 जनवरी को मुंबई में लिए गए थे. प्रतियोगिता के दौरान कुल 20 नमूने ले गए और पूरी संभावना है कि इनमें से अधिकतर नमूने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लिए गए होंगे. क्रिकेटरों के कुल 58 नमूनों में सात रक्त के जबकि बाकी यूरिन के नमूने शामिल हैं.

जडेजा के तीनों नमूने यूरिन के लिए गए. यह नमूने 19 फरवरी, 26 मार्च और 26 अप्रैल को लिए गए. तेज गेंदबाज टी नटराजन के दो नमूने 27 अप्रैल को ले गए. इनमें एक रक्त और एक यूरिन का नमूना शामिल है. रक्त का नमूना अतिरिक्त पदार्थों का पता लगाने के लिए लिया जाता है, इन पदार्थों का यूरिन के नमूनों से पता नहीं चलता है.

साल 2023 में इन क्रिकेटर्स का हुआ डोप टेस्ट

इस साल जनवरी से मई तक जिन अन्य प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण किया गया उनमें सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, यशस्वी जयसवाल, अंबाती रायडू, पीयूष चावला और मनीष पांडे शामिल हैं.

TRENDING NOW

विदेशी खिलाड़ियों का भी हुआ परीक्षण

इस दौरान कुछ विदेशी क्रिकेटरों का भी डोप परीक्षण किया गया. इनमें स्टार क्रिकेटर डेविड वीज, डेविड मिलर, कैमरून ग्रीन, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, डेविड वार्नर, राशिद खान, डेविड विली, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, एडम ज़म्पा, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं. सभी विदेशी क्रिकेटरों का परीक्षण अप्रैल में आईपीएल के दौरान किया गया, इनमें से अधिकतर के यूरिन के नमूने लिए गए लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने रक्त के नमूने भी दिए.