×

पति रवींद्र जडेजा संग बिना मास्‍क घूम रही थी रवाबा, रोकने पर पुलिस से किया झगड़ा !

कोरोना काल में घर से बाहर मास्‍क लगाकर निकलना अनिवार्य है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 11, 2020 4:10 PM IST

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा ने गुजरात के राजकोट में बिना मास्‍क पहने सड़क पर घूमती हुई नजर आई. पुलिस कांस्टेबल ने जब उनसे नियम तोड़ने के बारे में पूछा ताे वो उनसे उलझ गई. स्‍थानीय पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सोमवार रात घटना के समय रवींद्र जडेजा पत्‍नी के साथ घर से बाहर निकले थे. वो कार चला रहे थे. पत्‍नी साथ बैठी हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जडेजा ने मास्क पहन रखा था लेकिन रिवाबा ने नहीं.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि क्रिकेटर की पत्नी ने हेड कांस्टेबल सोनल गोसाई के साथ तीखी बहस की जिन्होंने रिवाबा को मास्क नहीं पहने हुए देखकर किसानपाड़ा चौक पर गाड़ी रोकी थी.

डीसीपी ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि रिवाबा जडेजा ने मास्क नहीं पहना था. यह जांच का मुद्दा है कि मामला क्यों बढ़ा, हमें पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच बहस हुई.’’

TRENDING NOW

उन्होंने बताया कि बहस के बाद सोनल ने असहजता की शिकायत की जिसके बाद उन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह अब ठीक हैं. इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.