×

IPL 2024: धोनी को लेकर रायुडू का बड़ा बयान, कहा- IPL के दौरान बदलेगा CSK का कप्तान

IPL 2024 में धोनी आखिरी बार खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में CSK अपने महान कप्तान को खिताब के साथ विदाई देना चाहेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 15, 2024 9:48 PM IST

बेंगलुरू। भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने शुक्रवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी इंपैक्ट प्लेयर नियम को इस्तेमाल करके आईपीएल के आगामी सत्र के दौरान बीच के ओवरों में कप्तानी किसी और को सौंप सकते हैं ताकि भावी कप्तान तैयार किया जा सके.

सीएसके ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने. उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब दिलाया.

CSK की कप्तानी में होगा बदलाव

पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह चुके स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम से कहा, ‘‘इंपैक्ट प्लेयर नियम के जरिये धोनी बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं. यह साल सीएसके के लिये बदलाव वाला हो सकता है. अगर यह उनका आखिरी साल है , अगर वह कुछ साल और खेलते हैं तो वह कप्तान होंगे. मैं चाहूंगा कि वही कप्तान रहें.’’

धोनी ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में संकेत दिया था कि इस साल आईपीएल में वह नई भूमिका में होंगे. रायुडू, जो आईपीएल 2024 के दौरान कमेंटेटर के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे, ने कहा कि धोनी खुद को ऊपरी क्रम में बढ़ावा देने की संभावना नहीं रखते हैं और इसके बजाय एक युवा खिलाड़ी को मौका देंगे.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “धोनी भाई के बारे में आप कभी नहीं जानते, लेकिन उन्हें और पिछले कुछ सीज़न में जो हुआ है, उसे जानने के बाद, मुझे संदेह है कि वह वास्तव में खुद को ऊपरी क्रम में बढ़ावा देंगे और वह वहां एक युवा खिलाड़ी को बढ़ावा देंगे क्योंकि (न्यूजीलैंड के डेवोन) कॉनवे घायल हैं.”