×

महीनों की तैयारी के बाद RCB ने WPL ऑक्शन में मारी बाजी, हेसन बोले- रणनीति 120% सटीक रही

दो बार की आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर मंधाना को अपने साथ जोड़ने के बाद आरसीबी ने अपने साथ कई बड़े अंतरराष्ट्रीय नामों को भी शामिल किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 14, 2023 6:07 PM IST

बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई में सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन सीजन की नीलामी के दौरान दुनिया की टॉप और सबसे प्रतिभाशाली 18 खिलाड़ियों से सजी टीम बनाने के लिए आक्रामक लेकिन आत्मविश्वास से भरा रुख अपनाया। मजबूत होमवर्क, रिसर्च और महीनों तक स्काउटिंग करने के बाद आरसीबी के पास महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की नीलामी में जाने के लिए स्पष्ट योजना थी। एक मजबूत टीम को आकार देने की रणनीति पर टिके हुए रहते हुए आरसीबी ने भारत की सबसे बड़ी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (3.40 करोड़ रुपये) को खरीदकर बेहतरीन शुरुआत की। मंधाना न केवल महिला प्रीमियर लीग बल्कि दुनिया भर में खेली जाने वाली अन्य महिला क्रिकेट लीग्स अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं।

दो बार की आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर को अपने साथ जोड़ने के बाद, आरसीबी ने अपने साथ कई बड़े अंतरराष्ट्रीय नामों को भी शामिल किया। इनमें ऑलराउंडर एलिस पेरी (1.70 करोड़ रुपये) और मध्यम तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट (40 लाख रुपये) की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शामिल है। इसके अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (50 लाख रुपये), इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (40 लाख रुपये) और साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर डेन वान निकर्क (30 लाख रुपये) जैसी मजबूत और भरोसेमंद खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इसके अलावा आरसीबी ने भारत की युवा और उभरती हुए प्रतिभाशाली विकेटकीपर ऋचा घोष (1.90 करोड़ रुपये) और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (1.50 करोड़ रुपये) को अच्छी कीमत दी और अपने स्टार-स्टड रोस्टर को मजबूती प्रदान की।

जैसा कि आरसीबी के डायरेक्टर (क्रिकेट आपरेशंस) -माइक हेसन ने लगातार कहा है भारत से उभरती हुई प्रतिभाओं को अधिक मौके देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप आरसीबी ने रिस्ट-स्पिनर आशा शोभना (10 लाख रुपये), होनहार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल (10 लाख रुपये) और ऑलराउंडर कनिका आहूजा (35 लाख रुपये) को भी अपने साथ जोड़ा।

पहली डब्ल्यूपीएल नीलामी के बारे में आरसीबी के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा ने कहा, “आरसीबी हमेशा से महिलाओं की टीम खरीदना चाहता था। हमने डब्ल्यूपीएल टीम के टेंडर से महीनों पहले ही अपनी तैयारी शुरु कर दी थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वनिता वीआर को हमारे स्काउट के रूप में नियुक्त करना उस प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कड़ी थी। वनिता के पास घरेलू सर्किट के साथ-साथ दुनिया भर के समकालीन क्रिकेटरों के बारे में काफी जानकारी है। उनके इनपुट और हमारी “आरसीबी हिंटरलैंड” स्काउटिंग प्रक्रिया के माध्यम से हमने समय से पहले ही अपनी मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि, महिला क्रिकेट पर आसानी से उपलब्ध डेटा की कमी के कारण हमें संभावित खिलाड़ियों को कई स्काउटिंग चरणों के तहत रखना पड़ा। इसके बाद हमने शुरुआती शीर्ष-100 नामों को शॉर्टलिस्ट किया और फिर आरसीबी प्ले बोल्ड फिलोसोफी के अनुसार उनके नामों पर अंतिम रूप से विचार करना शुरू किया।”

मिश्रा ने आगे कहा, “स्मृति मंधाना हमारी इस योजना के केंद्र में थीं और मुझे खुशी है कि हमने अनुभवी और बोल्ड खिलाड़ियों वाली एक टीम बनाई है।”

RCB स्क्वॉड:  स्मृति मंधाना, रिचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हीदर नाइट, मेगन शुट्ट, कनिका आहूजा, इरिन बर्सं, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, कोमल जानजाद, श्रेयांका पाटील , पूनम खेमनार, दिशा कसात, इंद्रानी रायल, सहाना पवार, आशा शोभना

TRENDING NOW