×

IPL 2024: डुप्लेसी ने टॉप आर्डर को ठहराया CSK के खिलाफ हार का जिम्मेदार

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने पहले मुकाबले में आरसीबी को हराने में सफल रही. आरसीबी के कप्तान ने माना कि 15-20 रन कम रह गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 23, 2024 12:36 AM IST

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अपने अभियान का आगाज जीत से करने में सफल रही. चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त दी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में चेन्नई ने शिवम दुबे और जडेजा की शानदार साझेदारी के दम पर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवरों में जीत हासिल की.

टॉप आर्डर ने किया निराश

आरसीबी की हार के लिए आरसीबी कप्तान ने टॉप आर्डर को जिम्मेदार ठहराया. IPL सीजन का आगाज हार से करने वाले आरसीबी कप्तान डुप्लेसी ने कहा, “हमें पहले छह ओवरों में तेजी से रन बटोरने चाहिए थे. पहले 6 ओवरों में हमने काफी विकेट गंवाए. हम उस पिच पर 15-20 रन कम थे जो उतनी खराब नहीं थी जितनी हमने पहले दस ओवरों में खेली थी. हम मैच में आगे निकलने की कोशिश में हमेशा थोड़ा पीछे रहे. वे मैच में हमेशा आगे रहे. दुबे शॉर्ट बॉल को लेकर सहज नहीं थे, हम बीच के ओवरों में कुछ विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”

TRENDING NOW

डुप्लेसी ने आगे कहा, “अगर आप आंकड़ों पर नजर डालें तो यह पहले बल्लेबाजी के पक्ष में पिच थी. यह थोड़ी सूखी हुई लग रही थी. दूसरी पारी में स्पिनरों ने गेंद पर थोड़ी पकड़ बनानी शुरू कर दी थी. हमने दुबे के खिलाफ अपने तेज गेंदबाजों को लगाया लेकिन पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला था. दिनेश के लिए वास्तव में ये मैच अच्छा रहा, क्‍योंकि वह पिछले साल ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले हैं. अनुज भी अपने वादे पर खरा उतर रहे हैं.”