×

WPL 2025: आरसीबी ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का सपना, फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम स्नेह राणा की धारदार गेंदबाजी के सामने नैट स्किवर ब्रंट (69) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन ही बना सकी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 11, 2025 11:51 PM IST

RCBW VS MIW:कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पैरी की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद स्नेह राणा की फिरकी के जादू से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को 11 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया. पिछले सीजन की विजेता आरसीबी इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी.

मुंबई की हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मार्च को होने वाले फाइनल में जगह बनाई. मुंबई और गुजरात जाइंट्स के बीच अब एलिमिनेटर 13 मार्च को खेला जाएगा, दिल्ली की टीम 10 अंक के साथ शीर्ष पर रही, मुंबई के भी 10 अंक रहे लेकिन दिल्ली ने 0.396 के बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई, मुंबई का नेट रन रेट 0.192 रहा, इस जीत के साथ गत चैंपियन आरसीबी ने पांच टीम की तालिका में अपने अभियान का अंत चौथे स्थान पर किया.

आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम स्नेह (26 रन पर तीन विकेट), किम गार्थ (33 रन पर दो विकेट) और एलिस पैरी (53 रन पर दो विकेट), की धारदार गेंदबाजी के सामने नैट स्किवर ब्रंट (69) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन ही बना सकी।

इससे पहले स्मृति ने 37 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा पैरी (नाबाद 49, 38 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की जिससे आरसीबी ने तीन विकेट पर 199 रन बनाए। रिचा घोष ने 36 रन का योगदान दिया जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया.

स्नेह राणा ने गेंदबाजी में किया कमाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पावर प्ले में अपनी दो अनुभवी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (19) और अमेलिया केर (09) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 45 रन बनाए. स्नेह राणा ने मैथ्यूज को स्क्वायर लेग पर हीथर ग्राहम के हाथों कैच कराया जबकि अमेलिया भी इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर स्मृति को कैच दे बैठीं.

कप्तान हरमनप्रीत भी 20 रन बनाने के बाद किम गार्थ की गेंद पर विकेटकीपर रिचा को कैच दे बैठीं. स्किवर ब्रंट ने हालांकि एक छोर संभाले रखा, उन्होंने हीथर ग्राहम की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.

स्किवर ब्रंट ने स्नेह पर चौके के साथ 29 गेंद में अपना पांचवां डब्ल्यूपीएल अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 15वें ओवर में एलिस पैरी की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर इस गेंदबाज को वापस कैच दे बैठीं। उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के मारे. मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 71 रन की दरकार थी, स्नेह ने इसके बाद यस्तिका भाटिया (04) को अपनी ही गेंद पर लपककर मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इससे पहले मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद स्मृति और साबिनेनी मेघना (26) ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 41 रन जोड़कर आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई. स्मृति ने शब्निम इस्माइल पर चौके से खाता खोला और फिर उनके अगले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा.

मेघना ने नैट स्किवर ब्रंट पर दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर हेली मैथ्यूज की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर पारुनिका सिसोदिया को कैच दे बैठीं. उन्होंने 13 गेंद में चार चौके और एक छक्का मारा.

स्मृति मंधाना-एलिस पैरी की धमाकेदार पारी

आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट पर 53 रन बनाए. स्मृति ने आठवें ओवर में अमेलिया केर पर दो छक्के और एक चौका मारा जबकि एलिस पैरी ने भी चौका जड़ा. स्मृति ने पारुनिका पर लगातार दो चौकों के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. अमेलिया का पारी का 12वां ओवर घटनाप्रधान रहा जिसमें पैरी और स्मृति को जीवनदान मिला. इसी ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा हुआ लेकिन स्मृति शब्निम को कैच दे बैठीं. पैरी और रिचा ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पैरी ने शब्निम पर छक्का मारा जबकि रिचा ने पारुनिका पर दो चौके जड़े.

आखिरी ओवरों में जार्जिया- ऋचा घोष की तूफानी बल्लेबाजी

रिचा ने 17वें ओवर में शब्निम पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगले ओवर में मैथ्यूज की गेंद पर नैट स्किवर ब्रंट को कैच दे बैठीं जिससे पैरी के साथ उनकी 53 रन की साझेदारी का अंत हुआ. जॉर्जिया ने इसके बाद तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने अगले ओवर में अमनजोत कौर पर दो चौके मारे और फिर अमेलिया के अंतिम ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने पैरी के साथ सिर्फ 16 गेंद में 46 रन की अटूट साझेदारी की.

TRENDING NOW

आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 70 रन जोड़े. मुंबई की ओर से मैथ्यूज सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए। अमेलिया केर ने 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया.