This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB अधिकारी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ArrestKohli
चार जून को आरसीबी के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 6, 2025 10:38 AM IST

Nikhil Sosale arrested: बेंगलुरु पुलिस ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के कर्मचारी किरण कुमार (सीनियर इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष – बिजनेस अफेयर्स) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
आरसीबी और डीएनए के अधिकारियों को गिरफ्तार करने का कदम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आदेश के बाद उठाया गया. चार जून को आरसीबी के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.
कर्नाटक के सीएम ने गुरुवार को आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, साथ ही बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद, अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम) विकास कुमार विकास, डीसीपी (मध्य) शेखर एच टेक्कन्नावर और कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के अन्य निचले अधिकारियों सहित कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की घोषणा की थी.
सोशल मीडिया पर उठी विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग
वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग भी की जा रही है. एक्स पर #ArrestKohli ट्रेंड कर रहा है. आरसीबी के चैंपियन के बाद विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. कहा जा रहा है कि कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा, पुष्पा 2 में एक मौत हुई और अल्लू अर्जुन को पुलिस ने तलब किया, यहां 11 लोग मर गए और विराट लंदन जा रहे हैं? क्या VIP लोगों के लिए अलग कानून है.
– Kohli demanded a victory parade.
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@ImHydro45) June 5, 2025
– He wanted to flex his trophy & fanbase.
– Event organised & managed by RCB.
– There was no planning & security.
– 13 innocent people died.
– RCB & Kohli continued their celebration.
So tell me who's responsible ? #ArrestKohli ✍️ pic.twitter.com/AYFG5gPi4l
He cried when he won a franchise league title. But where were his tears when his fan d!ed?😤
Virat Kohli, you have lost all the respect from our hearts. Just bcz of his decision to leave early for London cost loyal fans their lives💔
SHAME ON RCB #ArrestKohli pic.twitter.com/x08Aqc8n9x— Niharika Fraser Stubbs (@McGurk_Tristan) June 5, 2025TRENDING NOW
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, जिस इंसान की अगुवाई में ये परेड हुई, वो खुद अब देश छोड़कर भाग रहा है! शर्मनाक! इन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विराट समय पर फ्लाइट पकड़ना चाहते थे, इसलिए आनन-फानन में यह कार्यक्रम कराया गया.