×

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB अधिकारी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ArrestKohli

चार जून को आरसीबी के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 6, 2025 10:38 AM IST

Nikhil Sosale arrested: बेंगलुरु पुलिस ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के कर्मचारी किरण कुमार (सीनियर इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष – बिजनेस अफेयर्स) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

आरसीबी और डीएनए के अधिकारियों को गिरफ्तार करने का कदम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आदेश के बाद उठाया गया. चार जून को आरसीबी के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.

कर्नाटक के सीएम ने गुरुवार को आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, साथ ही बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद, अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम) विकास कुमार विकास, डीसीपी (मध्य) शेखर एच टेक्कन्नावर और कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के अन्य निचले अधिकारियों सहित कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की घोषणा की थी.

सोशल मीडिया पर उठी विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग

वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग भी की जा रही है. एक्स पर #ArrestKohli ट्रेंड कर रहा है. आरसीबी के चैंपियन के बाद विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. कहा जा रहा है कि कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा, पुष्पा 2 में एक मौत हुई और अल्लू अर्जुन को पुलिस ने तलब किया, यहां 11 लोग मर गए और विराट लंदन जा रहे हैं? क्या VIP लोगों के लिए अलग कानून है.

एक अन्य यूजर्स ने लिखा, जिस इंसान की अगुवाई में ये परेड हुई, वो खुद अब देश छोड़कर भाग रहा है! शर्मनाक! इन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विराट समय पर फ्लाइट पकड़ना चाहते थे, इसलिए आनन-फानन में यह कार्यक्रम कराया गया.