×

मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद आरसीबी के कप्तान को लगा झटका, बीसीसीआई ने दी सजा

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए, मुंबई इंडियंस की टीम 209 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 8, 2025 12:25 PM IST

Rajat Patidar penalised: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आरसीबी ने सोमवार को खेला गया यह मैच 12 रन से जीता था. पाटीदार ने 32 गेंद पर 64 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.2 के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था और इसलिए पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आरसीबी को आईपीएल 2025 में मिली तीसरी जीत

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है. आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया है. आरसीबी की टीम चार में तीन मैच जीतकर कुल छह अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. टीम का अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.

TRENDING NOW

कोहली- पाटीदार की धमाकेदार पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए, विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन (8 चौके और 2 छक्के), देवदत्त पड्डीकल ने 22 गेंदों में 37 रन (2 चौके और 03 छक्के), कप्तान रजत पाटीदार ने 32 बॉल में 64 रन (05 चौके, 04 छक्के) और जीतेश शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन (02 चौके, 04 छक्के) बनाए. 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 209 रन बना पाई. तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे, उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रन (03 चौके, 04 छक्के) बनाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने चार विकेट चटकाए.