×

IPL के इतिहास में विराट का सबसे खराब प्रदर्शन, पहले तीन मैचों के बाद बनाए महज इतने रन

विराट कोहली की टीम ने मुंबई को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्‍य दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 28, 2020 10:21 PM IST

RCB vs MI, LIVE UPDATES: भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) को यूं तो आईपीएल के चैंपियन खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है लेकिन इस सीजन के पहले तीन मैचों की बात की जाए तो अबतक उनका बल्‍ला शांत ही रहा है. अगर आईपीएल के इतिहास में केवल पहले तीन मैचों को देखें तो विराट कोहली का यह सबसे खराब प्रदर्शन है.

विराट कोहली मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान महज तीन रन ही बना पाए. वो राहुल चाहर की गेंद पर रोहित शर्मा को आसान कैच देकर चलते बने. इससे पहले वो पंजाब के  खिलाफ एक और हैदराबाद के खिलाफ 14 रन ही बना पाए थे. विराट कोहली इस सीजन में अबतक केवल कुल 18 रन का योगदान ही दे पाए हैं.

अगर विराट कोहली के 12 साल के आईपीएल करियर की बात करें तो पहले तीन मुकाबलों के बाद ये उनका सबसे खराब टोटल है. आईपीएल 2010 में विराट कोहली ने पहले तीन मैचों के बाद 34 रन बनाए थे जो उनका इसके बाद सबसे खराब स्‍कोर है.

वहीं, अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे अच्‍छे प्रदर्शन की बात की जाए तो ये साल 2016 में आया था. उन्‍होंने पहले तीन मैच के बाद इस सीजन में 187 रन बनाए थे.

TRENDING NOW

मौजूदा मैच में भले ही विराट कोहली का बल्‍ला शांत रहा हो लेकिन एरोन फिंच, एबी डीविलियर्स और देवदत्‍त पडीक्‍कल के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्‍य रखा है. बैंगलोर की टीम मैच में अबतक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.