×

आईपीएल 2022 में लगातार दूसरी बार गोल्डन डक बने विराट कोहली, 68 रन पर ढेर हुई बैंगलोर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हो गई

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 23, 2022 9:07 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 36वें लीग मैच में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए यानि कि उन्होंने सीजन का दूसरा गोल्डन डक विकेट दर्ज किया.

इसी के साथ पूरी  बैंगलोर टीम भी 68 रन पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाजों टी नटराजन और मार्को जेनसन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं जे सुचित को दो सफलताएं मिलीं.

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) केवल सात गेंद खेलने के बाद दूसरे ही ओवर में मार्को जेनसन का शिकार बने.

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज अपने देश के डु प्लेसिस को आउट करने के बाद शांत नहीं हुए. उन्होंने युवा बल्लेबाज अनुज रावत और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दोनों को शून्य पर आउट किया.

दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डु प्लेसिस के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर कोहली बिना खाता खोले एडेन मारक्रम के हाथों कैच आउट हुए. जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर रावत भी इसी तरीके से कैच आउट हुए.

मात्र 8 रन पर तीन विकेट खोने के बाद बैंगलोर पहले से ही बैकफुट पर थी. जब यॉर्कर किंग टी नटराजन ने खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को पांचवें ओवर में अपना शिकार बनाया. जिसके बाद सुयश प्रभुदेसाई ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन नौवें ओवर में वो भी जे सुचित का शिकार बने.

TRENDING NOW

नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभुदेसाई को आउट करने के बाद सुचित ने पांचवीं गेंद पर इस सीजन आरसीबी के सबसे सफल बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शून्य पर चलता किया. कार्तिक के आउट होने के बाद पूरी आरसीबी 16.1 ओवर में 68 रन पर सिमट गई.