×

इन खिलाड़ियों ने... SA के खिलाफ सीरीज जीतने पर हेड कोच और कप्तान ने किसे दिया क्रेडिट ?

भारत ने शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 16, 2024 2:21 PM IST

VVS Laxman on India Series Win against SA: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम किया. सैमसन (नाबाद 109) और वर्मा (नाबाद 120) के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी की. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत को “एक विशेष प्रयास” बताया है.

लक्ष्मण ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, हमारे खिलाड़ियों ने जिस भावना के साथ यह पूरी सीरीज खेली, उसके लिए हमें उन पर गर्व है, 3-1 की जीत एक विशेष प्रयास है, जिसकी अगुआई सूर्य कुमार यादव- संजू सैमसन ने शानदार तरीके से की और तिलक ने बल्ले से अजेय प्रदर्शन किया तथा वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. पूरी टीम ने जिस तरह से खेला और एक-दूसरे की सफलता का आनंद लिया, यादगार जीत के लिए बधाई.

सू्र्या ने जीत को बताया ‘विशेष’

कप्तान सूर्यकुमार ने भी सीरीज जीत को विशेष बताया. सीरीज जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, लड़कों ने अच्छा किया, सभी को बधाई, हर कोई जानता है कि विदेश में सीरीज जीतना कितना मुश्किल है, पिछली बार जब हम यहां आए थे, तो यह 1-1 था. इस बार सीरीज में 2-1 से आगे होने के बाद भी हमने तय किया कि आखिरी मैच (आक्रामक तरीके से) कैसे खेलना है, सभी ने कदम बढ़ाया, इसका श्रेय सभी को जाता है, हमने एक टीम के रूप में यह सीरीज जीती.

सूर्य कुमार यादव ने टीम के बेंच पर रहने वाले खिलाड़ियों विजयकुमार व्यशाक, जितेश शर्मा और यश दयाल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, यह एक विशेष जीत है और मुझे यकीन है कि हर कोई खुश होगा, साथ ही हम बहुत कुछ सीखते हैं और वापस जाकर इस पर विचार करेंगे, घरेलू मैचों में भाग लेने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं, मैं भी इसके लिए जा रहा हूं.