This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी रेड कार्ड, खिलाड़ी को जाना होगा मैदान से बाहर
क्रिकेट में यह नियम आईसीसी की तरफ से नहीं लाया जा रहा है, यह नियम कैरेबियाई प्रीमियर लीग यानि सीपीएल में लाया जाएगा
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 13, 2023 10:20 AM IST

फुटबॉल में खिलाड़ी की गलती पर रेफरी की तरफ से रेड कॉर्ड का इस्तेमाल किया जाता है. रेड कॉर्ड दिखाने के बाद खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना होता है. अब यह नियम क्रिकेट में भी लागू होने जा रहा है, अब क्रिकेट में भी रेड कॉर्ड का इस्तेमाल होगा और एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना होगा. क्रिकेट में यह नियम आईसीसी की तरफ से नहीं लाया जा रहा है, यह नियम कैरेबियाई प्रीमियर लीग यानि सीपीएल में लाया जाएगा. टी-20 क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
इस वजह से लिया गया फैसला
कैरेबियाई प्रीमियर लीग में यह फैसला स्लो ओवर रेट को देखते हुए लिया गया है. दुनिया भर में आयोजित होने वाले टी-20 लीग में स्लो ओवर रेट का मामला देखने को मिलता है. इसे लेकर सख्त नियम नहीं है. अभी तक तीन मैच में स्लो ओवर रेट के बाद कप्तान पर बैन लगाया जाता है. लेकिन अब सीपीएल में स्लो ओवर रेट पर रेड कार्ड दिखाया जाएगा और प्लेयर को बाहर जाना होगा.
New over rate penalties for CPL and WCPL matches.
— CPL T20 (@CPL) August 12, 2023
READ MORE ➡️ https://t.co/iOkRVi77yB #CPL23 #WCPL #CricketPlayedLouder #BiggestPartyinSport pic.twitter.com/awWvl7eVUJ
कब इस्तेमाल होगा रेड कार्ड ?
आखिरी ओवर (20वें) के शुरू होने से पहले अगर बॉलिंग टीम स्लो ओवर रेट में आती है, तो फिर उसके एक खिलाड़ी को बाहर जाना होगा. कोई एक खिलाड़ी जिसे बल्लेबाजी कर रही टीम का कप्तान चुनेगा वो मैदान से बाहर चला जाएगा. और इसके बाद टीम के छह खिलाड़ी 30 यार्ड घेरे के अंदर होंगे. 18वें ओवर तक स्लो रेट पाए जाने पर पांच खिलाड़ी और 19वें ओवर तक स्लो रेट पाए जाने पर छह खिलाड़ी सर्किल के अंदर नजर आएंगे.
बल्लेबाजी कर रही टीम के लिए नियम बनाए गए हैं, अगर बैटिंग टीम की तरफ से यही गलती होती है तो पहले उन्हें फाइनल वॉर्निंग दी जाएगी, इसके बाद उन पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.
*RED CARD IN CPL*
– A fielder will be removed from the field if the team is behind the over-rate at the start of 20th over. pic.twitter.com/U8NYn4T4fx— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023TRENDING NOW
17 अगस्त से सीपीएल की होगी शुरुआत
कैरेबियाई प्रीमियर लीग यानि सीपीएल की शुरुआत 17 अगस्त से होगी. इस नए सीजन में हर मैच समय से खत्म हो, इसे लेकर पैनी नजर रखी जाएगी. 31 अगस्त को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.