×

10 छक्के, 07 चौके… रीजा हेंड्रिक्स के तूफानी शतक से साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया, सीरीज पर भी कब्जा

पाकिस्तान की टीम ने सैम अयूब (57 गेंद में 98 रन) की पारी से साउथ अफ्रीका को 207 रन का टारगेट दिया था, रीजा हेंड्रिक्स के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 14, 2024 6:40 AM IST

SA VS PAK 2nd T20I: रीजा हेंड्रिक्स के तूफानी शतक (63 गेंद में 117 रन) की मदद से साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. साउथ अफ्रीका को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है.

सैम अयूब (57 गेंद में 98 रन) की पारी से पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाए थे, साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स के शतक की बदौलत लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. वान डेर डुसेन ने 38 गेंद में 66 रन बनाए. रीजा हेंड्रिक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

पाकिस्तान की टीम ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. मोहम्मद रिजवान (11 रन) चौथे ओवर में आउट हो गए, मगर इसके बाद सैम अयूब और बाबर आजम ने 87 रन की तूफानी साझेदारी की. बाबर आजम ने 20 गेंद में 31 रन (तीन चौके, एक छक्का) बनाया. उस्मान खान (03), तैयब ताहिर (06) बड़ी पारी नहीं खेल सके, मगर सैम अयूब ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी.

सैम अयूब को इरफान खान (16 गेंद में 30 रन) का साथ मिला. सैम अयूब शतक से चूक गए और 57 गेंद में 98 रन (11 चौके, 05 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. अब्बास अफरीदी ने चार गेंद में नाबाद 11 रन बनाए. पाकिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाए.

हेंड्रिक्स- डुसेन की पारी से साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला

207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने रियान रेकल्टन (02) और मैथ्यू ब्रीत्कजे (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर रीजा हेंड्रिक्स और वान डर डुसेन की पारी से साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

रीजा हेंड्रिक्स ने जड़ा पहला T20I शतक

रीजा हेंड्रिक्स ने टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक जड़ा और 63 गेंद में 117 रन (07 चौके, 10 छक्के) रन की पारी खेलकर आउट हुए. डुसेन ने 38 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े. हेनरिक क्लासेन (08 रन) भी नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीका ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.