×

ENG VS PAK: रावलपिंडी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का किया ऐलान, टीम में दो बड़े बदलाव

रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 22, 2024 5:05 PM IST

England Playing XI for Rawalpindi Test: इंग्लैंड की टीम ने 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. ब्रायडन कार्स और मैथ्यू पॉट्स की जगह रेहान अहमद और गस एटकिंसन को टीम में जगह दी गई है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली. पाकिस्तान ने तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अपने घर पर टेस्ट मैच जीता.

रावलपिंडी में टर्निंग पिच तैयार कर रहा है पाकिस्तान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के क्रिकेट चयनकर्ता आकिब जावेद, अलीम डार, असद शफीक और अज़हर अली गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले निर्णायक तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टर्निंग पिच तैयार करवाने के लिए यहां डेरा डाले हुए हैं. चयनकर्ताओं के एक करीबी सूत्र ने कहा, मैदानकर्मियों को ऐसी पिच तैयार करने का निर्देश दिया गया है जिससे स्पिनरों को भरपूर मदद मिले क्योंकि पाकिस्तान एक बार फिर धीमी गति के गेंदबाजों के सहारे इंग्लैंड को चित करना चाहता है.

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में अपने स्पिनरों नोमान अली और साजिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर 152 रन से जीत हासिल की थी, उस मैच में इन दोनों स्पिनरों ने इंग्लैंड के सभी 20 विकेट लिए थे.

रावलपिंडी में टर्निंग पिच की संभावना को देखते हुए इंग्लैंड की टीम ने तीन स्पिनर्स को अपनी टीम में शामिल किया है. शोएब बशीर और जैक लीच पहले से टीम का हिस्सा थे, अब रेहान अहमद टीम के तीसरे स्पिनर्स होंगे.

TRENDING NOW

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर