×

Womens T20 Asia Cup: रिचा घोष- हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक पारी, भारत ने यूएई को 78 रन से हराया

भारत ने यूएई के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा था, यूएई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन ही बना सकी. भारत की महिला टी-20 एशिया कप में लगातार दूसरी जीत है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 21, 2024 5:56 PM IST

दाम्बुला. रिचा घोष (29 गेंद में 64 रन*) और हरमनप्रीत कौर (47 गेंद में 66 रन) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वीमेंस टी-20 एशिया कप 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए मैच में भारत ने यूएई को 78 रन से हरा दिया. भारत ने यूएई के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा था, यूएई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन ही बना सकी. रिचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रविवार को खेले गए मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर भारत को तेज शुरुआत दिलाई, मगर स्मृति मंधाना (13 रन) और हेमलता (02) बड़ी पारी नहीं खेल सकी. जेमिमा रोड्रिग्स (14 रन) ने छोटी पारी खेली, मगर उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 54 रन जोड़े. 106 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा था, उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी रिचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने जड़ा अर्धशतक

हरमनप्रीत कौर ने टी-20 करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा. हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के बीच 75 रन की साझेदारी हुई. हरमनप्रीत कौर 47 गेंद में 66 रन (सात चौके, एक छक्का) बनाकर पवेलियन लौटी. रिचा घोष ने भी टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया और 29 गेंद में 64 रन (12 चौके, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए जो टीम इंडिया का टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड है. भारतीय टीम ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में 200 रन का आंकड़ा पर किया है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2018 में टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट पर 198 रन बनाए थे. वहीं महिला एशिया कप में टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर भी अब टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है. भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

महिला एशिया कप (टी-20) में सबसे बड़ा स्कोर

201/5 vs यूएई- 2024

181/4 vs मलेशिया- 2022

178/5 vs यूएई- 2022

TRENDING NOW

123 रन ही बना सकी यूएई की टीम

202 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुई यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन ही बना सकी. कविशा एगोडगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 40 रन बनाए, वहीं कप्तान ईशा ओझा ने 38 रन का योगदान दिया. खुशी शर्मा (10 रन) दहाई का आंकड़ा छूने वाली तीसरी बल्लेबाज रहीं. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए. रेणुका सिंह, तनुजा कंवर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली.