×

IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स को मिली सफलता में रिकी पॉन्टिंग की अहम भूमिका: हर्षल पटेल

युवा ऑलराउंडर हर्शल पटेल का कहना है कि अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हराना आसान नहीं होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2020 7:48 PM IST

युवा आलराउंडर हर्शल पटेल (Harshal Patel) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग (Rickey Ponting) को दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटरों की मौजूदगी में नया सीजन शुरू होने पर भी उनकी टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा।

पॉन्टिंग के कार्यकाल में दिल्ली कैपिटल्स टीम पिछले साल आईपीएल में छह सालों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी और आखिर में उसे तीसरा स्थान मिला था। पटेल ने दिल्ली टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘रिकी ने ये अहसास दिलाया कि टीम का हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं और चाहे वो खेल रहा हो या नहीं उसका बराबर सम्मान होगा। वो हर खिलाड़ी को नियमित तौर पर फीडबैक देता है और उन्हें अहसास कराता कि वे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।’’

पॉन्टिंग के कोच बनने से पहले तक दिल्ली की टीम में लगातार बदलाव होते रहते थे और पटेल का मानना है कि इससे टीम पर विपरीत प्रभाव पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में टीम में लगातार बदलाव होते थे और हर सीजन में कुछ नए चेहरे टीम में आ जाते थे। सहयोगी स्टाफ ने निरंतरता कायम करके शानदार भूमिका निभाई। जब सभी को अपनी भूमिका पता होती है तो टीम के साथ तालमेल बिठाना और बेहतर प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।’’

सही समय आने पर होगी आईपीएल की वापसी

TRENDING NOW

पटेल को इस साल आईपीएल होने की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम पिछले साल का अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब सही समय होगा तब आईपीएल की वापसी होगी। दिल्ली कैपिटल्स को हराना आसान नहीं होगा। हमारी सबसे बड़ी चुनौती अंतिम एकादश का चयन करना होगा क्योंकि हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं। एक बार सही संतुलन बन जाय और विजयी टीम तैयार करने के बाद हमें रोकना मुश्किल होगा।’’