×

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख्वाजा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, रिकी पोंटिंग ने बताया नाम

नाथन मैकस्वीनी, मार्कस हैरिस और सैम कोंस्टास तीन ऐसे नाम हैं, जो उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने के दावेदार बताए जा रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 3, 2024 9:18 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में पारी का आगाज कौन करेगा, इसे लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. नाथन मैकस्वीनी, मार्कस हैरिस और सैम कोंस्टास तीन ऐसे नाम हैं, जो ओपनर के दावेदार बताए जा रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने इस पर अपनी राय दी है.

कोंस्टास मैके में चल रहे अनधिकृत टेस्ट में भारत ‘ए’ के ​​खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. कोंस्टास, मैकस्वीनी और अनुभवी मार्कस हैरिस आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए दावेदारी में हैं.

नाथन मैकस्वीनी ओपनिंग के दावेदार: रिकी पोंटिंग

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने के लिए सैम कोंस्टास की तुलना में बेहतर दावेदार हैं. पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ को बताया, मैंने इसके बारे में थोड़ा और सोचा, और वह (कोंस्टास) बहुत युवा है और वह शायद ऑप्टस स्टेडियम या गाबा जैसे मैदानों पर भी नहीं खेला है. उन्होंने कहा, वह एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से कोई मैच भी नहीं खेला होगा, इसलिए इस युवा खिलाड़ी के खिलाफ कई चीजें हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह प्रतिभाशाली है.

TRENDING NOW

भारत ए के खिलाफ मैच में नाथन मैकस्वीनी, मार्कस हैरिस और सैम कोंस्टास तीनों खिलाड़ी मैच का हिस्सा थे. मार्कस हैरिस ने इस मैच की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 36 रन बनाए, वहीं सैम कोंस्टास पहली पारी में खाता नहीं खोल सके, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 16 रन निकले. कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने पहली पारी में 39 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 88 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ए को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भू्मिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले अनऑफिसियल टेस्ट में भारत ए को सात विकेट से हराया.