×

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर रिकी पोंटिंग ने फिर की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा ?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को रन बनाने होंगे, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत अच्छी है लिहाजा मैं अपनी भविष्यवाणी पर कायम हूं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 21, 2024 3:31 PM IST

Ricky Ponting Prediction on border gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 22 नवंबर से पहले टेस्ट में पर्थ में आमने-सामने होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही देशों के लिए काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने पर्थ टेस्ट से पहले एक बार फिर इस सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करेगी.

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम की 3-1 से जीत की अपनी भविष्यवाणी को दोहराते हुए कहा कि एडीलेड टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी से व्यवधान की संभावना है, रोहित पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर है जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, मेरा मानना है कि उनके अभियान में और व्यवधान की संभावना है जब रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से लौटेगा, मैं अभी भी कहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा.

‘मैं अपनी भविष्यवाणी पर कायम हूं, ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज’

उन्होंने कहा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को रन बनाने होंगे, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत अच्छी है लिहाजा मैं अपनी भविष्यवाणी पर कायम हूं, दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होगा जो दिन रात का मैच होगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन बना चुके पोंटिंग का मानना है कि न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम काफी संतुलित है.

उन्होंने कहा, भारत को पता है कि पर्थ टेस्ट में उसकी टीम क्या होगी, उसे पता था कि रोहित इस टेस्ट में नहीं खेलेगा, यह भी पता था कि बुमराह कप्तान होगा, उन्हें पता था कि किन कमियों को पूरा करना है, टीम संतुलित लग रही है.

TRENDING NOW

‘रवि शास्त्री सही साबित नहीं होंगे’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली चार टेस्ट सीरीज में हराया है, पिछली बार 2020- 21 सीरीज में एडीलेड टेस्ट में भारत के 36 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने सुनील गावस्कर से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से जीत का कयास लगाया था जो गलत साबित हुआ. भारत ने मेलबर्न और ब्रिसबेन टेस्ट जीतकर शानदार वापसी की और सीरीज अपने नाम की, उस समय कप्तान रहे विराट कोहली एडीलेड टेस्ट के बाद अपनी बेटी के जन्म के कारण लौट आये थे. पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि इस बार उनका कयास सही साबित होगा. उन्होंने कहा, पिछली बार सनी (गावस्कर) सही साबित हुआ था लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार रवि (शास्त्री) सही साबित नहीं होगा, मैं अभी भी कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा.