×

टॉप आर्डर बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे: रिकी पोंटिंग

पूर्व कप्तान और कोचिंग स्टाफ के तौर पर टीम से जुड़े रिकी पोंटिंग ने बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठाने की सलाह दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 14, 2018 5:00 PM IST

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 विकेट की हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। पूर्व कप्तान और कोचिंग स्टाफ के तौर पर टीम से जुड़े रिकी पोंटिंग ने बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठाने की सलाह दी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/coach-justin-langer-slams-steve-smiths-captaincy-719966″][/link-to-post]

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिन पेन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टॉप ऑर्डर की औसत बल्लेबाजी की वजह से पूरी टीम 214 रन पर ही ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 44वें ओवर में जीत के लिए जरूरी 215 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का जिम्मेदारी उठाना और बड़े रन बनाने का महत्व एक बार फिर से उभरकर सामने आया है। हमने जल्दी विकेट खो दिया था लेकिन मार्श और फिंच ने साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई। दोनों मोईन अली के ओवर में आउट हुए जिसके बार परेशानी खड़ी हो गई। इन सभी खिलाड़ियों को बेहतर होना होगा और समझना होगा कि कैसे वह हरदिन खुदको और बेहतर बना सकते हैं।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने जो पिछले कुछ दिनों में ट्रेनिंग के दौरान देखा है वो वाकई शानदार है। खासकर बल्लेबाजी के लिहाज से टीम काफी बेहतरीन है। ऐसा हुआ नहीं लेकिन बल्लेबाजों में वो टैलैंट है जो उनको सीरीज के बाकी बचे मैचों में वापसी करा सकता है।’

पोंटिंग ने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा, ‘उपरी क्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी और बड़ा स्कोर करना होगा। मुझे भरोसा है टीम पिछली हार को भुलाकर सीरीज में दोरदार वापसी करेगी।’

TRENDING NOW