×

अगले सीजन कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कोच? पार्थ जिंदल ने कर दिया साफ

रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में नौवें स्थान पर रहने के बावजूद टीम का मुख्य कोच बने रहना लगभग तय है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 14, 2023 9:56 PM IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में नौवें स्थान पर रहने के बावजूद टीम का मुख्य कोच बने रहना लगभग तय है. टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ऐसे संकेत दिए हैं.

अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पोंटिंग पद से हट सकते हैं लेकिन जिंदल ने सभी संदेहों को दूर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और घोषणा की कि क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली और पोंटिंग थिंक टैंक का हिस्सा बने रहेंगे.

जिंदल ने कहा, ‘‘यहां दिल्ली कैपिटल्स में अगले साल के लिए आईपीएल की तैयारी सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के साथ चल रही है. हम प्रशंसकों को आश्वस्त करते हैं कि किरण और मैं टीम को उस जगह पर वापस ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जहां हम इस फ्रेंचाइजी को चाहते हैं और यह बहुत ऊपर है.’’

 

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पोंटिंग को उनकी पसंद का सहयोगी स्टाफ मिलेगा या नहीं क्योंकि अगली बार शेन वाटसन और जेम्स होप्स डग आउट में नहीं दिखेंगे. क्षेत्ररक्षण कोच बीजू जॉर्ज के भाग्य पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि प्रवीण आमरे और अजीत अगरकर बने रहने की संभावना है.

TRENDING NOW

गौरतलब है कि IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनकर रहा था. टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत पाई थी जबकि 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. चोटिल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.