×

PAK vs SA: बाउंड्री से 1 इंच की दूरी पर राइली रूसो ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल

राइली रूसो ने शानदार कैच उस वक्त पकड़ा जब इफ्तिखार अहमद ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 32 गेंदों पर पचासा जड़ दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 3, 2022 5:57 PM IST

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मुकाबले में एक कमाल का कैच देखने को मिला। ये कैच लपका साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने। रूसो ने 20वें ओवर में पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद का बाउंड्री पर हवा में शानदार कैच लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

रूसो ने ये शानदार कैच उस वक्त पकड़ा जब इफ्तिखार अहमद ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 32 गेंदों पर पचासा जड़ दिया। आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए कगिसो रबाडा। रबाडा ने आखिरी गेंद चौथे स्टंप पर फुलर गेंद की जिसे इफ्तिखार अहमद लांग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन रूसो आगे आ गए और बाउंड्री पर हवा में उछलते हुए शानदार कैच लपक लिया।