×

कैसे हुई थी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पहली मुलाकात, जानें स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

रिंकू सिंह की सगाई और शादी को लेकर बड़ा अपडेट आया है और इस बार भी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता ने भी जानकारी दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 20, 2025, 09:15 PM (IST)
Edited: Jan 20, 2025, 09:15 PM (IST)

Rinku Singh Priya Saroj Love Story: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी, मगर सपा सांसद के पिता तूफानी सरोज ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था, हालांकि दोनों के शादी को लेकर हो रही बातचीत की भी बात कही थी. अब रिंकू सिंह की शादी को लेकर बड़ा अपडेट आया है और इस बार भी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता ने भी जानकारी दी है.

तूफानी सरोज ने कहा है कि उनके परिवार ने अलीगढ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिये राजी हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है .

एक साल से एक दूसरे को जानते हैं रिंकू और प्रिया

तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं . उन्होंने कहा, रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं, दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिये परिजनों की रजामंदी जरूरी थी, दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं.

संसद सत्र के बाद तय होगी सगाई और शादी की तारीख

उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी, सगाई लखनऊ में होगी. रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगी जिसके बाद वह आईपीएल भी खेलेंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया.

TRENDING NOW

मछली शहर से सांसद हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं, वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिये चुनाव प्रचार भी किया था, दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली है.