×

ऋषभ पंत ओवरवेट हैं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने साधा भारतीय विकेटकीपर की फिटनेस पर निशाना

सलमान बट्ट ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं. पंत को सलमान बट्ट ने ओवरवेट कहा है. सलमान का कहना है कि अगर पंत फिट हों तो वह अपने शॉट्स को बेहतर तरीके से अमल में ला सकेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 16, 2022 1:08 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को ‘ओवरवेट’ और ‘कम फुर्तीला’ बताया है. बट्ट ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच का रिव्यू करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर ये बातें कहीं. बट्ट ने कहा कि पंत अगर अपना वजन कम करते हैं और अधिक फिट होते हैं तो वह अपने उन इनोवेटिव शॉट्स को बेहतर ढंग से खेल पाएंगे.

पंत बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए थे. भारतीय टीम उस समय थोड़ी संकट में थी. उस समय टीम कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट खो चुकी थी. और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 48 रन ही थे. भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए लेकिन पंत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दबाव वापस बांग्लादेश पर डाल दिया.

पंत बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आ रहे थे. वह 46 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर वह बोल्ड हो गए.

बट ने पंत की पारी पर बात करते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत जैसे खेलते हैं वैसी ही खेले फिर एक इनोवेशन करने गए और अजीब सा आउट हुआ. गेंद पहले बैट को लगी फिर पैड से लगकर विकेट में गई. मैं उनकी फिटनेस पर हमेशा बात इसलिए करता हूं कि जिस तरीके का शॉट वह क्रिएट करने की कोशिश करते हैं अगर वो फिट हो तो आसानी होगी ये अमल में लाने में. मुझे लगता है कि वह ओवरवेंट हैं. बेशक वह ओवरवेट हैं और इसी वजह से बहुत ज्यादा फुर्तीले नहीं हैं. फिटनेस लेवल पर जहां उन्हें होना चाहिए था वह वहां नहीं हैं.’

पंत के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रन की पारी खेलकर भारत को मुश्किल से बाहर निकाला. रविचंद्रन अश्विन के 58 और कुलदीप यादव के 40 रन की पारियों ने भारत को पहली पारी में 404 रन तक पहुंचाया.

TRENDING NOW

इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 40 रन देकर पांच और महोम्मद सिराज ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए.