×

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने रहेंगे रिषभ पंत; श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 30, 2021 3:12 PM IST

यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करते नजर आएंगे।

स्पोर्ट्सकीड़ा में छपी खबर के मुताबिक फ्रेंचाइजी से जुड़े सूत्र ने कहा है कि पंत आईपीएल 2021 में कप्तान बने रहेंगे क्योंकि टीम स्थाई कप्तान श्रेयस अय्यर को चोट से उबरने के लिए और समय देना चाहती है।

सूत्र ने कहा, “हालांकि ये अच्छी खबर है कि श्रेयस अय्यर फिर से फिट हैं और वापस एक्शन में आने के लिए तैयार हैं, ये समझा जाता है कि डीसी मैनेजमेंट उन्हें ठीक होने के लिए और समय देना चाहते हैं। नतीजतन, पंत कप्तान के रूप में बने रहेंगे, लेकिन केवल आईपीएल 2021 के दूसरे भाग के लिए।”

TRENDING NOW

पंत की कप्तानी में दिल्ली टीम फिलहाल आईपीएल 2021 की अंक तालिका में शीर्ष पर है। कैपिटल्स ने अपने आठ मैचों में से छह में जीत हासिल की। अब खिलाड़ी यूएई में होने वाले बाकी छह मैचों की तैयारी में लगे हैं।