×

महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बेहतर विकल्प हैं रिषभ पंत: सहवाग

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग का कहना है कि रिषभ पंत में महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने की काबिलियत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 23, 2019, 02:12 PM (IST)
Edited: Aug 23, 2019, 02:12 PM (IST)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का मानना है कि युवा विकेटकीपर रिषभ पंत विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बेहतर विकल्प हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने कहा, “मुझे लगता है कि रिषभ पंत सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। उसने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है और अब वो अपने आपको वनडे और टी20 में फिर से साबित करेगा। वो एमएस धोनी की जगह लेने के लिए सबसे सही खिलाड़ी है।”

भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर गए पंत को सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के दौरान अपने खराब शॉट सेलेक्शन के लिए काफी आलोचना झेलने पड़ी। हालांकि अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे सहवाग ने पंत का समर्थन किया और उन्हें समय देने की बात कही। उन्होंने कहा, “वो कुछ समय लगेगा। अगर वो अपना शॉट सेलेक्शन सुधार लेता है, वो लंबे समय तक भारतीय टीम की सेवा करेगा।”

पहले दिन हमने अच्छी गेंदबाजी की : केमार रोच

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने विंडीज दौरे से पहले बीसीसीआई से दो महीने के ब्रेक की मांग की थी और भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट के साथ कश्मीर में तैनात थे। धोनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में नजर आए थे। बारिश से प्रभावित दो दिन तक चले इस मैच में टीम इंडिया को 18 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

धोनी ने उस मैच में अर्धशतक जड़ा था और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी बनाई थी जो कि भारत को जीत के बेहद करीब ले गई थी। सहवाग का मानना है कि अगर धोनी सेमीफाइनल मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने उतरते तो स्थिति बदल सकती थी।

एंटीगा टेस्ट: रहाणे के 81 रन की पारी के दम पर भारत के 6 विकेट पर 203 रन

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मैं उस समय कमेंट्री कर रहा था। मैं ही वो शख्स था जो कह रहा था कि धोनी को नंबर चार या पांच पर आना चाहिए था क्योंकि उसके पास अनुभव है और दबाव वाले हालात में खेलने में वो टीम के बाकी खिलाड़ियों से बेहतर है। इसलिए मुझे लगा कि धोनी सबसे सही विकल्प है।”