This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs ZIM: पिता पराग की मौजूदगी में रियान पराग को मिली डेब्यू कैप
IPL में राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग का भी डेब्यू हुआ है. जिम्बाब्वे दौरे पर पहले T20I में कुल 3 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 6, 2024 6:00 PM IST

जिम्बाब्वे दौरे पर पहले T20I में भारत की ओर से रियान पराग को डेब्यू को मौका मिल गया है. रियान पराग को उनके पिता पराग दास ने भारतीय कैप सौंपी. रियान के पिता भी असम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं. रियान पराग को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया और इस तरह अब वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही सीनियर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले पहले असमिया खिलाड़ी बन गए हैं. रियान पराग ने भी अपनी बल्लेबाजी क्षमता में उल्लेखनीय सुधार किया है और वे कई मौकों पर एक भरोसेमंद फिनिशर के तौर पर नजर आए हैं.
A round of applause for #TeamIndia Debutants from today! 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
Go well 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO#ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 | @ParagRiyan | @dhruvjurel21 pic.twitter.com/tt1oeKem2u
रियान पराग के अलावा अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया को डेब्यू कैप सौंपी गई. बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें डेब्यू कैप के साथ एक्स पर शेयर की. BCCI ने लिखा, “आज Team India के 3 नए चेहरों खिलाड़ियों का तालियों से स्वागत किजिए.”
IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग में धमाकेदार प्रदर्शन का अभिषेक शर्मा को ये इनाम मिला है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में उतर रहा है. इसके अलावा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भी T20 अन्तर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया है. हालांकि ध्रुव जुरेल का भारतीय टीम के साथ ये पहला अनुभव नहीं है क्योंकि वे इससे पहले टेस्ट टीम में भी डेब्यू कर चुके हैं.
फिनिशर की भूमिका में रिंकू और गायकवाड़
इस टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में हैं और वाशिंगटन सुंदर के तौर पर टीम में एक ऑलराउंडर भी है. तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा खलील अहमद, मुकेश कुमार और आवेश खान संभाल रहे हैं जबकि लेग स्पिनर के तौर पर टीम में रवि बिश्नोई को जगह मिली है.
इस मैच के जरिए शुभमन गिल का भी बतौर कप्तान अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ है. शुभमन गिल टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में गिल के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज भी खुद को साबित करने के लिए ये सीरीज एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है.
India won the toss and elected to field in the first #ZIMvIND T20I 🪙 pic.twitter.com/y0vsKmhCEp
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 6, 2024
इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कराया. यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे जो अंतिम तीन मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे.
The Debutant with his proud parents 🤗
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
The feeling of making your international Debut in presence of your family ✨
Follow The Match ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO#TeamIndia | #ZIMvIND | @ParagRiyan pic.twitter.com/EG4NuGFrHY
प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
TRENDING NOW
ज़िम्बाब्वे: तड़िवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकाट्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, टेंडई चतारा.