×

IPL 2024: रियान पराग ने दो 'जीवनदान' का उठाया भरपूर फायदा, गुजरात के खिलाफ खेली तूफानी पारी

रियान पराग ने 48 गेंद में 76 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए. रियान पराग ने संजू सैमसन के साथ 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 10, 2024 9:52 PM IST

जयपुर. आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर रियान पराग का जलवा देखने को मिला. रियान पराग ने दो जीवनदान का फायदा उठाया और इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया.

रियान पराग ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. रियान पराग ने 48 गेंद में 76 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए. रियान पराग ने संजू सैमसन के साथ 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की, जिससे राजस्थान की टीम 196 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी.

रियान पराग को मिला दो जीवनदान, मैथ्यू वेड ने छोड़ा कैच

इस मैच में शुरुआत में ही रियान पराग को दो बड़ा जीवनदान मिला. छठे ओवर में राशिद खान गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की आखिरी बॉल पर रियान पराग के बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर मैथ्यू वेड के पास गई, मगर वेड इस गेंद को कंट्रोल नहीं कर सके और कैच छोड़ दिया. रियान पराग इस समय सिर्फ 01 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद रियान पराग को छह रन के निजी स्कोर पर एक और जीवनदान मिला और इस बार भी गलती मैथ्यू वेड की थी. पारी के आठवें ओवर में एक बार फिर गेंद राशिद खान के पास थी, राशिद खान के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू वेड ने फिर कैच टपका दिया.

रियान पराग ने आईपीएल 2024 का तीसरा अर्धशतक जड़ा

रियान पराग ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया. 76 रन के स्कोर पर मोहित शर्मा की गेंद पर वह आउट हुए. इससे पहले रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 84 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 54 रन की पारी खेली थी.

TRENDING NOW

राजस्थान ने गुजरात को दिया 197 रन का टारगेट

राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 196 रन बनाए. रियान पराग के अलावा संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा. सैमसन ने 38 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 24 रन, जोस बटलर ने 08 रन और शिमरन हेटमायर ने नाबाद 13 रन की पारी खेली.