×

खिताब जीतने के बोले Sachin Tendulkar- ट्रॉफी जीतने ही हम यहां आए थे लेकिन...

इंडिया लीजेंड्स ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला खिताब अपने नाम किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 22, 2021 3:55 PM IST

Road Safety World Series T20 2020-21, India Legends vs Sri Lanka Legends, Final: श्रीलंका लीजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में 14 रनों से हराने के बाद इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सराहना करते हुए कहा है कि दर्शकों के समर्थन के बिना ट्रॉफी जीतना संभव नहीं था.

सचिन के नेतृत्व वाली इंडिया लीजेंड्स ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए. इसके बाद भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक कर 14 रनों से मैच जीत लिया.

TRENDING NOW

कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए. सचिन ने मैच के बाद कहा, “यह अविश्वसनीय है. ट्रॉफी जीतने के लिए ही हम यहां आए थे, लेकिन दर्शकों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था.”