Road Safety World Series: तिलरत्ने दिलशान बल्लेबाजों-गेंदबाजों की फेहरिस्त में नंबर-1, जानिए कौन रहे Top-5
इंडिया लीजेंड्स के ऑलराउंडर यूसुफ पठान को 'प्लयेर ऑफ द मैच', जबकि श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' खिताब से नवाजा गया.
Road Safety World Series T20 2020-21, TOP-5 Players: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020-21 के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ द मैच' यूसुफ पठान रहे, जिन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाने के अलावा 2 शिकार भी किए. वहीं 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' तिलकरत्ने दिलशान को चुना गया.
खास बात ये रही कि श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भी टॉप पर रहे. उन्होंने 271 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी अपने नाम किए. आइए, जानते हैं इस सीजन कौन-कौन टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज रहे.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस सीजन में तिलकरत्ने दिलशान नंबर-1 बल्लेबाज रहे. दिलशान ने 8 पारियां में 47 चौकों और 1 छक्के की मदद से 271 रन बनाए, जबकि उनके ही हमवतन उपुल थरंगा दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 6 पारियों में 237 रन जड़े.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-
271 - तिलकरत्ने दिलशान (8 पारियां)
237 - उपुल थरंगा (6 पारियां)
233 - सचिन तेंदुलकर (7 पारियां)
228 - मोर्ने वेन व्याक (6 पारियां)
214 - वीरेंद्र सहवाग (7 पारियां)
बात अगर गेंदबाजों की करें, तो इस मामले में भी दिलशान सबसे ऊपर रहे, जिन्होंने 12 शिकार किए. इस दौरान दिलशान ने 25.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें कुल 153 रन दिए. उनके अलावा यूसुफ पठान ने 5 मैचों में 9 विकेट झटके और वह मुनाफ पटेल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे.
सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज-
12 - तिलकरत्ने दिलशान (8 मैच)
9 - यूसुफ पठान (5 मैच)
9 - मुनाफ पटेल (7 मैच)
8 - मोंटी पनेसर (5 मैच)
8 - रंगना हेराथ (7 मैच)
COMMENTS