×

रोहन गावस्कर को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल में नजर आ रही ये शानदार खूबी, जानें क्या कहा

पूर्व बल्लेबाज रोहन गावस्कर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है, और कहा है कि यह बल्लेबाज एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 29, 2022 1:33 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व बल्लेबाज रोहन गावस्कर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ की है, और कहा है कि यह बल्लेबाज एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी है।

गिल ने पहली बार तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने न्यूजीलैंड में 2018 में अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था। इसके बाद, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया।

हालांकि, गिल को अभी भारत के लिए काफी क्रिकेट खेलना है, उनके नाम पहले से ही वनडे फॉर्मेट में एक शतक मौजूद है जो उन्होंने पिछले महीने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

गावस्कर ने एक यूट्यूब चैनल के वीडियो में बातचीत करते हुए कहा, “वो अमोल मजूमदार था जिसने सबसे पहले शुभमन गिल के बारे में बताया था, क्योंकि अमोल ने उसे एनसीए में खेलते हुए देखा था। वह उस वक्त वहां पर जा रहा था और एनसीए में कोचिंग कर रहा था और वह मेरे पास आया और कहा ‘रोहन, मैंने एक देखा है वो पूरा सुपरस्टार है! यह कोई ऐसा खिलाड़ी है जो निश्चित रूप से भारत के लिए खेलने वाला है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है।’

गावस्कर ने माना कि, गिल में उच्चतम स्तर पर भारत के लिए एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनने की पूरी क्षमता है। अनुभवी क्रिकेटर का मानना ​है कि गिल को शीर्ष स्तर के क्रिकेट में खेलने के लिए अपने कौशल दिखाने के लिए अवसरों की जरूरत है।

गावस्कर ने कहा, “वह उन लोगों में से एक है जो एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी होंगे। वह काफी अच्छा करके दिखा रहा है। वह सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी पकड़ बनाने में सक्षम से कहीं ज्यादा अच्छा कर रहे है। रेड-बॉल क्रिकेट में, उनका खेल शानदार है। बहुत अलग युवा खिलाड़ी है। मेरा कहने का सीधा मतलब है कि, उसे सही अवसर दिए जाने की जरूरत है क्योंकि उसने दिखाया है कि उसके पास खेलने की कितनी क्षमता है। और इसमें मुझे कोई भी संदेह नहीं है।”

TRENDING NOW

गिल ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर 2022 में गुजरात टाइटंस को अपना पहला IPL खिताब जीतने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।