×

T20 World Cup: टीम इंडिया ने अमेरिका की सरजमीं पर रखा कदम, कोहली-हार्दिक बाद में जुड़ेंगे

T20 वर्ल्ड कप 2024 का 1 जून से आगाज होगा जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा. पाकिस्तान से भारत की टक्कर 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 26, 2024 10:17 PM IST

न्यूयॉर्क। भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सदस्य T20 वर्ल्ड कप के लिए रविवार सुबह यहां पहुंचे जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. हालांकि न्यूयॉर्क पहुंचने वाले पहले जत्थे में विराट कोहली और उप कप्तान हार्दिक पंड्या अनुपस्थित थे. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंचे.

रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल थे. रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी उनके साथ मौजूद थे. कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला था. वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे.

हार्दिक पांड्या बाद में जुड़ेंगे

हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गए थे. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक की अगुआई में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी. राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला था जिससे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे.

भारत अपना एकमात्र विश्व कप अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा. भारतीय टीम इस नये स्टेडियम में तीन लीग मैच खेलेगी जिसमें नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है. जनवरी में इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इस महीने में ही पूरा हुआ है.

TRENDING NOW

भारत की आयरलैंड से भिड़ंत

भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. भारत ने 2013 के बाद से कोई ICC खिताब नहीं जीता है. अमेरिका पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की सह मेजबानी कर रहा है और उसकी राष्ट्रीय टीम भी वैश्विक प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी.