×

Vijay Hazare में इस टीम से खेलते नजर आएंगे रोहित-रैना, चोटिल खिलाड़ियों की लेंगे जगह

भारतीय घरेलू क्रिकेट से एक बड़ी खबर आ रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रही जम्मू-कश्मीर टीम को बड़ा झटका लगा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 18, 2022 4:02 PM IST

भारतीय घरेलू क्रिकेट से एक बड़ी खबर आ रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रही जम्मू-कश्मीर टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज शाहरुख डार चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

अब्दुल समद के लिगामेंट में चोट लगी है जबकि तेज गेंदबाज शाहरुख डार 17 नवंबर को पंजाब के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। अब्दुल समद की जगह अब सूर्यांश रैना और शाहरुख की जगह मीडियम पेसर रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर टीम में शामिल किया गया है।

 

जम्मू-कश्मीर की टीम 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रप-ई का हिस्सा है और पंजाब के बाद 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल की है।

जम्मू-कश्मीर टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं और अब शाहरुख व समद के बाहर होने से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें, उमरान इस समय टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर है।

 

TRENDING NOW