रोहित शर्मा बोले-बतौर कप्तान टीम में मैं सबसे कम अहम व्यक्ति हूं

सुरेश रैना ने हाल में रोहित शर्मा के कूल’ व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की थी

By Press Trust of India Last Published on - August 5, 2020 4:13 PM IST

रोहित शर्मा के लिए कप्तानी में सबसे अहम चीज है ‘निस्वार्थ रहना’और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में उन्हें खुद को ‘सबसे कम अहम व्यक्ति’कहलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।

भारतीय क्रिकेट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल से बहाल होगा जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को रोकने की जद्दोजहद में लगी है।

Powered By 

MS Dhoni की बादशाहत खत्म, इयोन मोर्गन बने नए ‘Sixer King’

मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित ने पीटीआई से कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो। जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं। अलग अलग कप्तानों के लिये यह चीज अलग होती है लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे इत्तेफाक रखता हूं। ’

सुरेश रैना ने हाल में उनके ‘कूल’ व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की। वह तुलना को तरजीह नहीं देते लेकिन दोनों में एक समानता तो है कि रोहित भी मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही दिखते हैं।

उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है। यह मेरी प्रकृति है क्योंकि आप किसी और की तरह दिखाने की कोशिश नहीं करते। आप जो हो, हमेशा वही रहने की कोशिश करते हो। आप भी गुस्सा होते हो, कभी कभार आपा खो देते हो लेकिन यह महत्वपूर्ण होता है कि आप इसे अपनी टीम के साथियों को नहीं दिखाओ। अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम होता है।’

England vs Ireland 3rd ODI : आयरलैंड ने लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, भारत भी रह गया पीछे

भारतीय टीम के उप कप्तान को लगता है कि आईपीएल शुरू होने से पहले उनके पास काफी समय है और वह लंबे समय के ब्रेक के बाद अगले एक महीने के दौरान धीरे धीरे मजबूती और स्टेमिना हासिल कर लेंगे।

उन्होंने कहा,‘उम्मीद है कि जिम इस हफ्ते खुल जायेंगे और मैं इंडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकूंगा। इस समय मुंबई के मानसून की वजह से आप आउटडोर ट्रेनिंग नहीं कर सकते। मैं इंडोर सुविधाओं के इस्तेमाल के लिये मुंबई क्रिकेट संघ से को पत्र लिखूंगा।’