×

रोहित शर्मा ने शानदार वापसी करते हुए जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय

कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 10, 2023 4:15 PM IST

गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार वापसी करते हुए 83 रनों की कमाल की पारी खेली। रोहित ने 67 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से ये ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 9500 रन भी पूरे कर लिए।

रोहित शर्मा भारत के छठे और दुनिया के 18वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 9500 रन का आंकड़ा छुआ है। भारतीय कप्तान ने 236 वनडे मैच की 229वीं पारी में ये उपलब्धि अपने नाम की। इस तरह रोहित तीसरे सबसे तेज 9500 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामलें में विराट कोहली पहले नंबर पर जबकि एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं।

वनडे में सबसे तेज 9500 रन

TRENDING NOW

  • विराट कोहली – 200 पारी
  • एबी डिविलियर्स – 215 पारी
  • रोहित शर्मा- 239 पारी

रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को तोड़ा कप्तान दसून शनाका ने। शनाका ने गिल को 70 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान रोहित भी 24वें ओवर की पहली गेंद पर दिलशान मधुशंका का शिकार बने।