×

'विदेशी दौरों की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलना जरूरी'

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का ये कहना है कि टीम को विदेशी दौरों की तैयारी के लिए कम समय मिलता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 19, 2018 3:24 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के विदेशी दौरों पर ज्यादा अभ्यास मैच खेलने के बयान को सही बताया है। रोहित ने कहा, “आपको हालातों के हिसाब से तैयारी करनी होती है और इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस देश में जाएं और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलें।”

इंडिया टुडे को दिए बयान में रोहित ने विदेशी दौरों की तैयारी के लिए कम समय मिलने के बात भी कही। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि हमे सीरीज की तैयारी के लिए बेहद कम समय मिलता है। लेकिन जो भी समय मिलता है, चाहे सीरीज मुंबई, ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड में हो, आप कोशिश करें और हालात के हिसाब से तैयारी करें।”

इंग्लिश तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी के बारे में रोहित ने कहा, “स्क्वाड में मौजूद हर बल्लेबाज को अपनी ताकत और कमजोरी पता है, इसलिए वो उसे सुधार सकते हैं। इंग्लिश गेंदबाज स्विंग गेंदबाजी करते हैं, इसलिए हमारे बल्लेबाज उस पर ध्यान दे सकते हैं। हर बल्लेबाज स्विंग के खिलाफ खेलने के लिए अलग तरह से तैयारी करता है। सारे गेंदबाज गति और उछाल के बजाय गेंद को स्विंग करा रहे हैं। वो स्विंग के जरिए हमे आउट कर रहे हैं। बल्लेबाजों को पता है और वो इस पर काम कर रहे हैं।”

TRENDING NOW

रोहित ने आगे कहा, “हमने पहले भी देखा है कि अगर आप गेंदबाजों को दबाव में डाल देते हैं तो टीम संघर्ष करने लगती है। अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो फिर क्या बात है।”