×

IND VS SL: रोहित शर्मा के नाम बड़ी उपलब्धि, क्रिस गेल की बराबरी की

रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में 20 गेंद में 35 रन बनाए, इस पारी में रोहित ने छह चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 7, 2024 7:50 PM IST

कोलंबो. भारत और श्रीलंका की टीम बुधवार को तीसरे वनडे मैच में आमने-सामने हुई. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक और विस्फोटक पारी खेली. रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में 20 गेंद में 35 रन बनाए, इस पारी में रोहित ने छह चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की है. रोहित ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है.

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच में अर्धशतक जड़ा था, उन्होंने पहले वनडे में 47 गेंद में 58 रन और दूसरे वनडे में 44 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. तीसरे वनडे मैच में भी वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. वह 35 रन के स्कोर पर दुनिथ वेल्लालागे की गेंद पर कुसल मेंडिस को कैच थमा बैठे.

रोहित ने क्रिस गेल की बराबरी की

इस मैच में रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया, इसके साथ ही वनडे में रोहित शर्मा के नाम 331 छक्के हो गए हैं. रोहित शर्मा ने क्रिस गेल (331 छक्के) की बराबरी कर ली है. वनडे में सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के लगाए हैं.

वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के

351- शाहिद अफ़रीदी

331- रोहित शर्मा

331- क्रिस गेल

270- सनथ जयसूर्या

229- एमएस धोनी

TRENDING NOW

220- इयॉन मॉर्गन