×

IND vs WI 2nd Test: भारत ने बैजबॉल अंदाज में की दूसरी पारी की शुरुआत, रोहित शर्मा के नाम खास उपलब्धि

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 11.5 ओवर में 98 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा 44 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 24, 2023 12:33 AM IST

टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शिकंजा कस लिया है. भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन पहले सेशन में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर ढेर कर दिया. मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए. पहली पारी में 183 रन की बढ़त के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बैजबॉल अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की है. दूसरी पारी में भारत ने चौथे दिन टी ब्रेक तक दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त 301 रन की हो चुकी है. शुभमन गिल 10 रन और ईशान किशन 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

यशस्वी और रोहित शर्मा ने की विस्फोटक बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 183 रन की ली़ड के बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ 11.5 ओवर में 98 रन की साझेदारी की.

रोहित-जायसवाल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दोनों बल्लेबाजों ने 5.3 ओवर में 50 रन पूरे किए. इस साझेदारी में रोहित शर्मा ने 27 रन (21 गेंद) और यशस्वी जायसवाल ने 20 रन (13 गेंद) का योगदान दिया.

रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 35 गेंद में पूरा किया.

इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30 बार डबल डिजिट स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. महेला जयवर्धने ने टेस्ट में लगातार 29 बार यह कारनामा किया था.

TRENDING NOW

बैजबॉल अंदाज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टी-20 की तरह टेस्ट में आक्रामक शॉट्स खेलकर रन बनाने को बैजबॉल गेम कहा जाता है. भारतीय टीम दूसरी पारी में इसी अंदाज में बैटिंग करती नजर आई. रोहित शर्मा 44 गेंद में 57 रन (पांच चौका, तीन छक्का) की पारी खेलकर आउट हुए. रोहित का विकेट गेब्रियल के नाम रहा, गेब्रियल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लपका, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंद में 38 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने चार चौका और एक छक्का लगाया. जायसवाल वारिकन का शिकार बने.