भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान: यूनिस खान
आईसीसी टी20 विश्व कप के 16वें मुकाबले में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) अपने-अपने देश के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) अहम भूमिका निभा सकते हैं।आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। इसे लेकर कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने-अपने विचार सामने रखे हैं।उन्होंने आगे कहा कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है।यूनिस खान ने कहा, "पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भी अच्छे फॉर्म में हैं। जो भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी कर सकते हैं।"उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक अनुभव की बात है, कोहली ने खुद को एक टॉप क्रिकेटर और एक कप्तान के रूप में खुद को साबित किया है, जबकि बाबर आजम अभी भी अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, इसलिए दोनों में तुलना करना ठीक नहीं होगा।
Also Read
- शाहिद अफरीदी की बेटी के साथ हुआ शाहीन अफरीदी का निकाह, देखें PHOTOS
- PHOTOS: नागपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू, कोहली-पुजारा ने बहाया जमकर पसीना
- रैना का मानना, इस भारतीय युवा स्पिनर में राशिद खान की तरह बनने की काबिलियत
- IND vs NZ: शुभमन गिल की तारीफ में पठान का बड़ा बयान, कोहली से कर दी तुलना
- IND vs NZ: तस्वीरों में देखिए, अहमदाबाद में भारत ने कैसे रचा इतिहास
COMMENTS