×

रोहित शर्मा को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया प्रदर्शन दोहराने की जरूरत: संजय बांगड़

मोहाली टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा 28 गेंदो पर 29 रनों की पारी खेलकर लाहिरू कुमारा के शिकार बने.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 4, 2022 1:50 PM IST

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खास कमाल नहीं दिखा पाए. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद कप्तान रोहित मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे. हालांकि वो 28 गेंदो पर 29 रनों की पारी खेलकर लाहिरू कुमारा के शिकार बने.

मोहाली टेस्ट के लंच ब्रेक के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रह चुके संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने रोहित के विकेट का विश्लेषण किया. बांगर ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन को याद करते रहुए कहा कि भारतीय कप्तान को वैसा ही आत्म-नियंत्रण दिखाने की जरूरत है.

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने कहा, “जिस तरह से उसने इंग्लैंड सीरीज के दौरान बाहर की गेंदों के खिलाफ संयम दिखाया, उससे पता चलता है कि वो अपनी प्रवृत्ति को नियंत्रित कर सकता है, भले ही इसका मतलब है कि वो अब अपने पसंदीदा शॉट नहीं खेल सकता है. इस पारी में, उन्होंने एक ओवर में दो चौके और अगले में दो और चौके लगाए, इसलिए उन्होंने उछाल पर भरोसा किया.”

TRENDING NOW

बांगर ने आगे जोर देकर कहा कि रोहित को अपने शॉट-चयन का विश्लेषण करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “वो बड़े स्कोर के लिए जाने जाते हैं. वो 30-40 रन से खुश नहीं होगा, इसलिए उसे अपने शॉट्स का विश्लेषण करना होगा. उन्हें इस बारे में सोचना होगा कि क्या उन्हें लगातार बाउंड्री के लिए जाना है या आक्रामक होना है.”