×

IND vs AFG: रोहित शर्मा हुए 8वीं बार शिकार, बाएं हाथ के पेसर्स के सामने फिर गच्चा खा गए भारतीय कप्तान

बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ रोहित शर्मा की कमजोरी किसी से छुपी नहीं है. और अफगानिस्तान के खिलाफ भी इसी में फंस गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 20, 2024, 08:57 PM (IST)
Edited: Jun 20, 2024, 08:57 PM (IST)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही नई भूमिका और नए अंदाज में दिखे थे. वह पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन उनके पुराने कोच को यह अंदाज पसंद नहीं आ रहा था. उन्होंने कहा था कि वह बहुत ज्यादा जोखिम उठा रहे हैं. इसके बजाय उन्हें क्रीज पर वक्त बिताना चाहिए. साल बदल गया है.

वर्ल्ड कप का फॉर्मेट दूसरा है. लेकिन रोहित का अंदाज वही है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में रोहित ने वही तरीका आजमाया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. गुरुवार को बारबाडोस में बाएं हाथ के पेसर फजलहक फारुकी ने रोहित को आउट किया. और बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ रोहित का खराब प्रदर्शन यहां भी जारी रहा.

Rohit Sharma लेफ्ट आर्म पेसर पर हुए आउट

रोहित ने पहली ही गेंद से फारुकी पर हमला किया. हवाई शॉट खेलते रहे. लेकिन नतीजा नहीं निकला. वह 13 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. यानी रोहित जितनी भी कोशिश कर रहे थे उसका नतीजा नहीं निकल रहा था. और यह पहली बार नहीं है जब बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ रोहित का बल्ला शांत रहा हो. अगर आप सिर्फ इसी साल यानी 2024 के आंकड़ों को ही देखें तो रोहित कई बार बाएं हाथ के पेसर्स के शिकार बने हैं.

साल 2024 में टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ उन्होंने 19 पारियों में 98 गेंदों का सामना किया है और 128 रन बनाए हैं. उनका औसत सिर्फ 16 का रहा है. वहीं 8 बार वह बाएं हाथ के पेसर्स के शिकार बने हैं. यानी लगभग 2.5 पारी में वह बाएं हाथ के पेसर्स की गेंदों पर आउट हुए हैं.

फारुकी के लिए शानदार रहा है टी20 वर्ल्ड कप

फारुकी बात करें तो वह इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मैच से पहले पांच पारियों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं. वहीं रोहित की बात करें तो उन्होंने 76 रन बनाए हैं.

मैच में देखें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच दिन में खेला जा रहा है और समय के साथ-साथ पिच धीमी होती जाएगी. और बल्लेबाजी करना मुश्किल होने की संभावना है.

TRENDING NOW

सुपर 8 में भारत के ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. यहां से सिर्फ दो ही टीमें ही सेमीफाइनल में जाएंगी. भारत का अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश के साथ होगा.