×

हार के बाद रोहित शर्मा ने की शुभमन गिल की तारीफ, बताया- कहां हुई गलती

उन्होंने शुभमन गिल की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर उन्होंने बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है, जो काबिलेतारीफ है, उम्‍मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे भी रखें

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - May 27, 2023 1:03 AM IST

आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का छठी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. वहीं मुंबई की इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की पारी की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि गुजरात के लक्ष्य के जवाब में हम पावरप्‍ले में अच्‍छा करना चाहते थे, इशान किशन को कंकशन (सिर पर चोट लगने के बाद जांच के भेजा गया) हुआ और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया. हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. रोहित ने कहा कि जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्‍छा है, बल्‍लेबाजी हमारी अच्‍छी रही है. गेंदबाजी की बात करें तो हर कोई यहां पर जूझा है, हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्‍छी गेंदबाजी की थी.

उन्होंने शुभमन गिल की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर उन्होंने बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है, जो काबिलेतारीफ है, उम्‍मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे भी रखेंगे,  हम प्‍लान के मुताबिक चल रहे थे लेकिन सच में आज गुजरात का दिन था.

TRENDING NOW

बता दें कि शुभमन गिल के इस सीजन के तीसरे शतक (60 गेंद में 129 रन) से गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए, जो प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर है. लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई. मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए.