×

Champions Trophy 2025: 'यह शानदार अहसास...', खिताब जीत रोहित शर्मा खुशी से हुए गदगद

भारत की ऐतिहासिक चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के बाद रोहित शर्मा खुशी से गदगद हो गए. उन्होंने पूरी टीम की जमकर तारीफ की.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 9, 2025 11:17 PM IST

Rohit Sharma After Champions Trophy Win: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी दफा आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद कहा कि मुकाबले में नतीजा अपने हक में होना शानदार अहसास है.

फाइनल में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला. अपने मनमुताबिक परिणाम प्राप्त करना एक शानदार अहसास है. आक्रामक शैली से खेलना मेरे लिए यह स्वाभाविक नहीं है लेकिन मैं सही में ऐसा करना चाहता था. ’’

हमें अपने अलग अंदाज से फायदा हुआ

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप कुछ अलग कर रहे होते हैं तो आपको टीम और प्रबंधन का समर्थन प्राप्त होना चाहिए. मैंने पहले राहुल (राहुल द्रविड़) भाई से बात की और अब गौती (गौतम गंभीर) भाई से भी. मैं वास्तव में ऐसा करना चाहता था. मैं इन वर्षों में एक अलग शैली में खेला और अब हम इस शैली के साथ परिणाम हासिल कर रहे हैं. ’’

कोहली ने युवाओं की जमकर की तारीफ

विराट कोहली हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने कहा, ‘‘यह अद्भुत रहा है, हम ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे. अद्भुत युवाओं के साथ खेलना बहुत अच्छा लगा. वे भारत को सही दिशा में ले जा रहे हैं. इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप दबाव में खेलने के लिए उत्सुक होते हैं. खिताब जीतने के लिए पूरी टीम को अलग अलग मैच में आगे बढ़ना होता है. ’’

कोहली ने कहा, ‘‘मैं इन युवाओं से बात करने की कोशिश करता हूं, अपना अनुभव साझा करने की कोशिश करता हूं. जब आप जाते हैं तो आप बेहतर स्थिति में जाना चाहते हैं. गिल, श्रेयस, राहुल ने कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं. टीम अच्छे हाथों में है. ’’

TRENDING NOW

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘संयम रखना अहम था, खुश हूं कि इस बार ऐसा कर सका. मैंने पांच में से तीन मैच में ऐसी ही परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है. शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ’’