×

WTC फाइनल में मिली हार, मगर रोहित शर्मा ने बताई वनडे वर्ल्ड कप की रणनीति, कहा- हमें...

रोहित ने कहा कि हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं, अब हमें...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 11, 2023 10:17 PM IST

भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में यह टीम इंडिया की लगातार आठवीं हार है. भारतीय टीम को आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिली थी. पिछले 10 साल से भारत को आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है, इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, ऐसे में टीम की क्या तैयारी होगी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसका जवाब दिया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप से जुड़े सवाल पर कहा कि हमें अलग तरीके से सोचना होगा और अलग तरीके से कुछ करना होगा. भारतीय कप्तान ने कहा कि हम ये ना सोंचे कि यह जीतना है और यह नहीं जीतना है. अक्टूबर में जब विश्व कप होगा तो हम अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे, हम लोगों को आजादी देंगे और यह नहीं सोचेंगे कि यह मैच जीतना है.

रोहित ने कहा कि हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं, अब हमें अलग रणनीति बनाने की जरुरत है, हमारा संदेश और फोकस कुछ अलग करने पर होना चाहिये.

TRENDING NOW

भारतीय कप्तान ने कहा कि हमने युवा खिलाड़ियों को खुलकर खेलने को कहा है, चाहे वह टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट हो. भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में भी यह देखने को मिला, जब मेरी और शुभमन गिल की साझेदारी 60 रन तक पहुंच गई. हालांकि इसमें आउट होने का खतरा है. रोहित ने कहा कि हम दवाब में नहीं खेलना चाहते, हमने इतने आईसीसी टूर्नामेंट खेले लेकिन जीत नहीं सके, मगर अब हमारा प्रयास अलग तरह से खेलने का रहेगा.