×

मैने कब बुलाया...पवेलियन लौट रहे यशस्वी और सरफराज से नाराज हुए रोहित, बल्लेबाजी के लिए वापस भेजा

जायसवाल के दोहरे शतक के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ, जिसके बाद यशस्वी और सरफराज पवेलियन लौटने लगे, मगर रोहित शर्मा ने उन्हें वापस भेजा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 18, 2024 6:44 PM IST

राजकोट. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक मजेदार घटना देखने को मिली. खेल के चौथे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान पवेलियन लौटते दिखाई दिए, मगर कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें फटकार लगा दी और वापस बल्लेबाजी के लिए भेजा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान देखने को मिली.यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक बना लिया था और लगभग यह तय हो गया था कि अब किसी भी समय भारतीय पारी की समाप्ति की घोषणा हो सकती है. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान अचानक भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान पवेलियन की तरफ लौटने गए, खिलाड़ियों के वापस लौटते वक्त रोहित हैरान नजर आए और उनके चेहरे पर गुस्सा भी दिख रहा था, उन्होंने इसके बाद ड्रेसिंग रुम से खिलाड़ियों को वापस बल्लेबाजी के लिए भेजा.

रोहित शर्मा के साथ इंग्लिश टीम के खिलाड़ी भी इस पूरे घटनाक्रम से हैरान नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.

भारत ने 434 रन से जीता मैच

राजकोट टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 434 रन से अपने नाम किया. पहली पारी में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शतक से भारत ने 445 रन बनाए, जिसके जवाब इंग्लैंड की टीम बेन डकेट के शतक (153) के बावजूद पहली पारी में 319 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए. भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक (214) से चार विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ढेर हो गई. रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.