×

IND VS IRE : टी-20 में शिखर-रोहित की जोड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 27, 2018 9:29 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। धवन और रोहित से पहले यह उपलब्धि विश्‍व की तीन जोडि़यों ने हासिल की थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-ireland-1st-t20i-ireland-won-the-toss-elected-to-field-first-722765″][/link-to-post]

टी-इंटरनेशनल में 1,000 या इससे अधिक रन बनाने के मामले में धवन और रोहित की जोड़ी चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इस लिस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन की जोड़ी टॉप पर है।

वॉर्नर और शेन वॉटसन ने 1154 रन बनाए हैं जबकि न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्‍सन की जोड़ी ने 1151 रन बटोरे हैं। आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्‍ड और पॉल स्‍टर्लिंग की जोड़ी 1046 रन बना चुकी है।

बतौर ओपनर दूसरी जोड़ी बनी

TRENDING NOW

बाएं हाथ के बल्‍लेेेेबाज  शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी बतौर ओपनर एक हजार या इससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी जोड़ी है। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन की जोड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है। वॉटसन और वॉर्नर बतौर ओपनर टी-20 में 1108 रन बना चुके हैं। दोनों ने ये रन 32 पारियों में बनाए हैं जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल है।