×

UAE में क्रिकेट अकादमी खोलने जा रहे हैं रोहित शर्मा, जॉन राइट को दी गई ये जिम्‍मेदारी

रोहित शर्मा सिंगापुर की कंपनी के साथ मिलकर यह क्रिकेट अकादमी खोलने जा रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 1, 2020 8:08 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक है। हर कोई रोहित की प्रतिभा का लोहा मानता है। जल्‍द ही रोहित एक क्रिकेट अकादमी खोलने जा रहे हैं जहां युवाओं को रोहित जैसा होनहार खिलाड़ी बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये क्रिकेट अकादमी दुबई में खोली जाएगी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Cricket Academy) सिंगापुर की एक निजी कंपनी के साथ मिलकर यह अकादमी खोलने जा रहे हैं, जिसका नाम क्रिकिंग्‍डम क्रिकेट अकादमी होगा। भारतीय टीम के पूर्व कोच और मुंबई इंडियंस को भी अपनी सेवाए दे चुके जॉन राइट भी इस अकादमी में अपनी सेवाएं देंगे। बताया गया कि रोहित शर्मा साल में एक बार जरूर अकादमी में जाएगी जबकि जॉन राइट साल में चार बार दुबई जाएंगे।

रोहित शर्मा ने इसपर बातचीत करते हुए कहा, “मैं इस बात से काफी उत्‍साहित हूं कि क्रिकिंग्‍डम दुबई में क्रिकेट अकादमी खोलने में मदद कर रहा है। हम यूएई में क्रिकेट को बढ़ावा देंगे और क्रिकेट का पूरा करिकुलम तैयार करेंगे। मोबाइल एप के माध्‍यम से भी क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अकादमी की ग्‍लोबल पहुंच बनाई जाएगी।”

TRENDING NOW

बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर धवल कुलकर्णी को इस अकादमी का मेटर बनाया गया है।